प्रिय साथियों,
नमस्कार।
यह सन्देश आपको ऑक्सफैम इंडिया के सौजन्य से, अधिकार-वाणी के द्वारा दिया जा रहा है
हम सभी कोविद-१९ के बारे में अच्छे से जानते है। पिछले दो सालो से पूरा विश्व कोविद-१९ महामारी से जूझ रहा है और अभी भी हम इसकी गिरफ्त से पूरी तरह से नहीं निकल नहीं पाए है और इसका अंदेशा लगा पाना भी बहुत मुश्किल है के हम कब तक इससे मुक्त हो पाएंगे। इसलिए अभी भी हमें वही सभी सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनके रखने की जरूरत है जैसे की :
१. समय समय पर हाथो को धोते रहे चाहे वो किसी से हाथ मिलाने के बाद हो या किसी जगह को छूने के बाद हो. हाथ समय समय पर धोने से हम काफी बीमारियों को भी कण्ट्रोल में ला सकते है।
२. मास्क का सही इस्तेमाल करे, कही बहार भीड़भाड़ वाले जगह पर मास्क को न उतारे जैसे की बस में, मार्किट में, ऑफिस में इत्यादि।
३. वैक्सीन जरूर लगवाए और अगर लगवा चुके है तो बूस्टर डोज़ समय से लगवा ले।
४. अगर तबियत में ज़रा भी गिरावट लगे या कोविद के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को मिले और उपचार कराये।
इन ४ सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बना रहने दे ताकि आप और आपका परिवार कोविद से सुरक्षित रहे।
ऑक्सफैम इंडिया व अधिकार-वाणी की ओर से आपका धन्यवाद।