*
 *

logo     WATER GOVERNANCE-COLLECTIVE ACTION NETWORK

2019-12-28

Strengthening Early warning group members for flood related information learning shearing

पूर्व सूचना तंत्र के संचालन हेतु समन्वय स्थापित करना

प्रस्तावनाः- TROSA परियोजना के अन्तर्गत पलिया ब्लाक के 21 गाॅव में  कार्य कर रही है जो कि शारदा नदी के किनारे बसे हुए हैं तथा प्रत्येक वर्ष बरसात के समय यह सभी गाॅव बाढ़ का सामना करते हैं। बाढ़ के कारण यहाॅ के समुदाय का प्रत्येक वर्ष फसलों का नुकसान तथा जान माल का नुकसान हो जाता है। समुदाय की इन समस्याओं को देखते हुए पूर्व तंत्र की स्थापना की गयी। पूर्व सूचना तं़त्र के अन्तर्गत समुदाय को बाढ़ पूर्व सूचना प्राप्त हो सकेगी तथा समुदाय मे होने वाली जान-माल की क्षति को कम किया जा सकेगा।

दिनांक- 01.07.2019 से 04.07.2019

उद्देश्यः- पूर्व सूचना तंत्र के बेहतर संचालन हेतु समुदाय में समन्वय स्थापित करना जिसके माध्यम से सभी गाॅवों मे बाढ़ पूर्व सूचना मिल सकेगी।

 

TROSA परियोजना के अन्तर्गत पूर्व सूचना तं़त्र के बेहतर संचालन हेतु सभी कार्य कर्ताओं द्वारा सम्बन्धित गाॅवो में जाकर दिनांक- 01.07.2019 से 04.07.2019 तक प्रत्येक गाॅव  मेें चुने गये सदस्यों का पूर्व सूचना तं़त्र के सन्दर्भ में क्षमतावर्धन किया गया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक गाॅव से चुने गये सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें बताया गया कि सभी गाॅवों से चुने हुए व्यक्तियों के मध्य ूींजेंचच हतवनच के माध्यम से समन्वय स्थापित किया गया  है इसके अन्तर्गत बनबसा वैराज से प्राप्त सूचना को प्राप्त कर सम्बन्धित ग्राम से चुने गये सदस्य नीचे के गाॅव के सदस्यों के साथ साझा करेगें। तथा नीचे के गाॅव के सदस्य अपने उपर के गाॅव से सूचना प्राप्त कर नीचे वाले गाॅव में सूचना प्रदान करेगें। सूचना आदान-प्रदान की प्रकिया मोबाइल से सम्पर्क कर अथवा आवश्यकता पड़ने पर सूचना तंत्र के आधार पर चुने गये सदस्यों द्वारा सम्बन्धित गाॅव में जाकर जानकारी देने की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी।  प्रत्येक गाॅव से एक महिला व एक पुरुष की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए 21 गाॅवो से 21 महिलाओं तथा 21 पुरुषों को चुना ंगया। इस प्रकार सभी गाॅवो से पूर्व सूचना तंत्र के अन्तर्गत बाढ़ पूर्व सूचना देने हेतु कुल 42 लोगों की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी।

सभी गाॅव में सूचना देने के लिए इस प्रकार गाॅव चुने गये-

  • गोविन्द नगर
  • भानपुरी कालोनी
  • खैराना
  • परसपुर
  • लगदहन
  • बाजपुर
  • त्रिकौलिया
  • पडुआ
  • बढैयाखेडा
  • ढ़ाका
  • निबुंआबोझ
  • नगला
  • अतरिया
  • श्रीनगर
  • बडा़गाॅव
  • पतवारा
  • सरखनापूरब
  • बिजौरिया
  • बबौरा
  • मझगंई
  • चैरी कलाॅ

इसके अन्तर्गत 21 गाॅवो से कुल 217 लोगों को जानकारी दी गयी इसमें 95 पुरुष तथा 122 महिलायें उपस्थित रहीं। जो इस प्रकार हैं।

सदस्य स्तर

कुल सदस्य

महिला सदस्य

समुदायिक सदस्य

167

97

ग्राम जल प्रबन्धन समिति

42

21

युवा नेता

0

0

सरकारी अधिकारी

0

0

निजी संस्थाएं

0

0

स्वयं सेवी संस्थाऐं

8

4

 


The initiative is supported by Oxfam India under Transboundary Rivers of South Asia (TROSA 2017 -2021) program. TROSA is a regional water governance program supporting poverty reduction initiatives in the Ganges-Brahmaputra-Meghna (GBM) and Salween basins.The program is implemented in India, Nepal, Bangladesh and Myanamar and is supported by the Government of Sweden.
Views expressed in this website are those of the individual contributors and network members and do not represent that of Oxfam, its implementing partners or Government of Sweden.